Lifestyle

घर पर बादाम उगाने के लिए ये तरीका है आसान

By Pratibha

29 March 

बादाम के बारे में आप सब अच्छी तरह से जानते हैं

ये ड्राईफ्रूट्स की एक खास किस्म है जिसके कई फायदे हैं

बादाम की खेती हर जगह नहीं की जा सकती है लेकिन अब गमलों में उगा सकते हैं

सबसे पहले एक गमला लें जिसमें मिक्स सॉइल भर दें

रोपाई से 12 घंटे पहले बादाम के बीज को पानी में भिगो दें

गमले में 3 इंच की गहराई में बीज रोपकर धूप वाले स्थान में रख दें

अब आपको रोजाना सुबह-शाम गमले में बूंद-बूंद पानी देना है

अब हर 6-6 हफ्तों में गमले की मिट्टी कुरेद कर खाद दें

बता दें पौधा तैयार होने में पांच साल का समय लग सकता है