Lifestyle

होली का रंग छुड़ाने में मदद करेगा ये उबटन 

By Pratibha

 18 March  

अगर आप होली खेलने के बहुत शौकीन हैं, तो ऐसे में अपनी होली के रंगों से स्किन को होने वाले नुकसान से बचने के लिए आप इस उबटन की मदद ले सकते हैं

ये उबटन ड्राई स्किन वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है चलिए जानते चावल के आटे और बेसन से उबटन बनाने की विधि

होली स्पेशल उबटन इस उबटन को बनाने के लिए एक कटोरी में चावल का आटा, बेसन, हल्दी लें और उसमें नारियल तेल और गुलाब जल डालें

इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें

 फिर हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ते हुए उबटन को रिमूव कर दें फिर इसे सही से साफ करने के लिए चेहरा धो लें उसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं

उबटन के फायदे ये उबटन स्किन टाइटनिंग करने में मदद कर सकता है इससे चेहरे का ढीलापन कम हो सकता है. साथ ही उबटन में मौजूद बेसन स्किन को एक्सफोलिएट और होली के रंग को हटाने में मदद कर सकता है डेड स्किन सेल्स में जो गंदगी फंसी होती है उसे हटाने में भी मदद कर सकता है

ध्यान में रखें ये बातें इस उबटन को सिर्फ गले, माथे, नाक और गर्दन पर ही लगाएं आंखों के आस-पास इसे लगाने से बचें क्योंकि आंखों के पास की स्किन काफी नाजुक होती है और उबटन को रिमूव करते समय आपको दिक्कत हो सकती है