Bollywood
By Yashika Jandwani
July 05, 2025
Traditional look
पाने के लिए Mahhi Vij के इस Grand लुक से लें
Inspiration
टीवी एक्ट्रेस मही विज ने हाल ही में अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस का दिल जीत लिया।
गहरे मरून वेलवेट साड़ी में वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।
मही की यह वेलवेट साड़ी सुनहरी ज़री की कढ़ाई से सजी है, जो उनके लुक को बेहद रॉयल टच दे रही है।
इस फोटोशूट की सबसे खास बात थी – मही की मिरर शॉट! आईने में उनकी झलक ने लुक को और भी जादुई बना दिया।
मही के बालों की सॉफ्ट कर्ल्स और ग्लोइंग मेकअप ने उनके ट्रेडिशनल आउटफिट को परफेक्ट बैलेंस दिया।
भारी मांगटीका और बड़े झुमके उनके पूरे लुक को चार चांद लगा रहे हैं।
साड़ी के बॉर्डर की कढ़ाई और डिजाइन इतने फाइन हैं कि नज़रें हटाना मुश्किल हो जाए।
ब्राउन-गोल्डन बैकग्राउंड और व्हाइट फ्लावर डेकोर ने फोटो को और भी एस्थेटिक बना दिया।