Lifestyle

ससुरालवालों को Impress करने के लिए आजमाएं ये पांच टिप्स

By Pratibha

March 2, 2024

शादी केवल पति और पत्नी के बीच का रिश्ता नहीं होता, बल्कि परिवारों का रिश्ता होता है

लड़की को शादी के बाद अपने पति के परिवार में रहना होता है, जहां माता पिता जैसे सास और ससुर होते हैं

लेकिन सास ससुर को माता-पिता बोलने से न तो वह बहु को बेटी और न ही बहु के लिए वह उसके माता पिता बन जाते हैं

ऐसे में शादी के बाद सास ससुर को इम्प्रेस करने और उनका प्यार पाने के लिए लड़की को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए

अच्छी दिखें ब्यूटी पहला इंप्रेशन होता है। शादी के बाद नई नवेली दुल्हन को देखने के लिए मेहमान आते रहते हैं। ऐसे में अगर आप अच्छे से तैयार रहेंगी तो मेहमान आपकी तारीफ करेंगे

बच्चों संग प्यार से करें व्यवहार   घर में बच्चे होंगे तो बदमाशी और शोर होना लाजमी है। लेकिन आपको उनकी शरारतों पर इरिटेट नहीं होना चाहिए शांत रहे और बच्चों को प्यार से समझाएं

कुशल गृहणी बहु रसोई के कामकाज में निपुण हो और खास कर उसे लजीज खाना बनाना आता हो तो ससुराल वाले बहुत जल्दी प्रभावित होते हैं

ससुराल की महिलाओं से दोस्ती एक अच्छी बहू बनने के लिए जरूरी है सास का साथ। सास के साथ दोस्ती कर लें। यानी उन्हें बाहर घुमाने ले जाएं। उनके साथ शॉपिंग करें

पति या अन्य किसी की आलोचना से बचें इस बात का ध्यान रखें ससुराल वालों के सामने किसी की बुराई न करें। जैसे ससुराल में भाभी हों तो उनसे ससुराल पक्ष के किसी रिश्तेदार या सास व ननद की बुराई, या सास के सामने अपने पति की किसी गलती को उजागर करना। खास कर पति-पत्नी के बीच की बातों को ससुराली जनों के सामने न लाएं