Lifestyle

बढ़ाना है आत्मविश्वास? शुरू करें Mirror Talk

By Ritika

April 25, 2024

जीवन में अगर सफलता हासिल करनी है तो खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है, लेकिन अगर आप दूसरों से बात करने से हिचकते हैं या सोशल फोबिया है तो आपको मिरर टॉक जरूरी करनी चाहिए

Source- Google Images

मिरर टॉक करने से व्यक्ति का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है और उसके अंदर से दूसरों से बात करने के समय होने वाली हिचक भी दूर होती है

अगर आपको सोशल फोबिया है तो भी मिरर टॉक आपको जरूर करनी चाहिए, क्योंकि ये अंदर से डर खत्म करने का काम करती है

अगर आप रोजाना 15 मिनट मिरर टॉक करते हैं तो इससे आपके अंदर सेल्फ इस्टीम की भावना बढ़ने लगेगी और आप खुद से प्यार करने लगेंगे

मिरर टॉक करने से व्यक्ति की नेगेटिव सोच पॉजिटिविटी में बदलने लगती है, जिससे उनका सोशल सर्कल भी बढ़ने लगता है