Social

क्या Albert Einstein दिमाग के धनी थे ?

By Pratibha

Feb 22, 2024

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी के उल्म में हुआ था

आइंस्टीन 20वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली फिजिसिस्ट में से एक थे

आइंस्टीन को उनके अविष्कारों के लिए नोबल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था

आइंस्टीन का दिमाग औरों से बहुत अलग और तेज था। उनका IQ सबसे तेज माना जाता था

आइंस्टीन का दिमाग इतना खास था कि मृत्यु के बाद उनके दिमाग को संभाल कर रखा गया

आइंस्टीन के दिमाग पर कई तरह के शोध भी किए गए। मगर आज तक उनके दिमाग को पूरी तरह कोई नहीं पढ़ पाया

आइंस्टीन का IQ 160 के आस-पास था। हालांकि, उनके आईक्यू टेस्ट का कोई सबूत मौजूद नहीं है

बता दें कि अगर किसी का IQ स्कोर 130 से ज्यादा है, तो उसके दिमाग को काफी सुपीरियर माना जाता है