Lifestyle

शादी के सालों बाद रिश्ते में ताजगी बनाएं रखने के तरीके

By Pratibha

30 March

एक शादी जब काफी लंबी चलती है तो जोड़ों के बीच एक सही तालमेल भी बन जाता है

लेकिन कई बार यह समझदारी जीवन में बोरियत ला देती है और जीवन का आनंद गायब होने लगता है

ऐसे में अपने विवाह को ताउम्र खूबसूरत और रिश्ते में ताजगी बनाए रखने के लिए बढ़ती उम्र में आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, जिससे वैवाहिक जीवन में प्रेम और आनंद बना रहे

परिवर्तन को स्वीकार करें और नए तरीके से जीवन का आनंद उनके साथ लें

एक साथ के साथ अधिक से अधिक समय बिताए

वैवाहिक जीवन में मिठास भरने के लिए अपने जीवन-साथी से भावनात्मक रूप से जुड़ना जरूरी है

कभी-कभी आप पुरानी बातों को याद कर एक-दूसरे की टांग-खिंचाई भी कर सकती हैं। ऐसी नादानियों के बारे में सोचें, जिन पर पहले आप दोनों साथ बैठकर हंसा करते थे

अगर जीवन-साथी डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, नींद से जुड़े विकार या फिर हड्डियों से जुड़े किसी रोग से जूझ रहा है तो उन्हें प्यारा भरा सहारा दें और उनकी मदद करें, साथ ही समय-समय पर उनके साथ अपना भी हेल्थ चेकअप कराती रहें