Lifestyle

 Baisakhi पर पहनें इस तरह के सूट

By Pratibha

13 April 2024 

बैसाखी का त्योहार पंजाब में काफी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन बात करें इस साल की तो इस साल ये त्योहार 13 अप्रैल यानि आज मनाया जाएगा

इस दिन लोग पारंपरिक तरीके से तैयार होते हैं जहां एक तरफ पुरुष पारंपरिक कुर्ता और पायजामा पहनते हैं, तो वहीं महिलाएं विभिन्न प्रकार के सूट कैरी करती हैं

अगर आप भी इस बैसाखी में अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे सूट दिखाएंगे, जो आजकल चलन में हैं

पटियाला सूट इस तरह के सूट को पहनकर आप पारंपरिक लुक कैरी कर सकती हैं पंजाब में ज्यादातर कार्यक्रमों में महिलाएं पटियाला सूट पहनना ही पसंद करती हैं

प्लाजो सूट आजकल महिलाओं को इस तरह का प्लाजो सूट काफी पसंद आता है ये काफी आरामदायक होता है, इसलिए ज्यादातर महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं 

शरारा सूट परांदा अगर आपको शरारा सूट पसंद है, तो आप इस तरह का सूट पहनकर अपना जलवा दिखा सकती हैं इसके साथ आप चाहें तो अपने बालों में परांदा लगा सकती हैं

चूड़ीदार पायजामी के साथ कुर्ता जिन लड़कियों की नई शादी हुई है, वो इस तरह की चूड़ीदार पायजामी के साथ हैवी वर्क वाला कुर्ता कैरी कर सकती हैं

 अनारकली सूट  अनारकली सूट पहनने में काफी आरामदायक होता है इसके चलते आप बैसाखी के दिन इस तरह का अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं