Business

क्या होती है Green FD और इसकी Policy

By Aastha Paswan

Mar,  28, 2024

अभी तक लोग बैंक की FD में निवेश करना पसंद करते थे.

अब ग्रीन एफडी नाम का एक नया ट्रेंड उभर रहा है.

ग्रीन एफडी में कोई भी शख्स पैसा निवेश कर सकता है.

इसमें डाला गया पैसा पर्यावरण बचाने वाले प्रोजेक्ट में लगता है.

सोलर पावर प्लांट, प्रदूषण घटाने या सस्टेनबल फार्मिंग जैसे प्रोजेक्ट्स में.

इस एफडी में भी आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता है.

ICICI बैंक की 2 वर्षीय ग्रीन FD पर 7.2% का ब्याज मिल रहा है.

अन्य बैंक भी ग्रीन एफडी में पैसा लगाने का विकल्प देते हैं.