Viral

इस हार्मोन की वजह से होता है प्यार

By- Khushboo Sharma

March 02, 2024

प्यार क्या आपको कभी किसी से प्यार हुआ है? हुआ होगा तो आपको ऐसा लगा होगा कि प्यार का मामला दिल से जुड़ा हैं 

दिल यानी किसी खास शख्स से हमारे दिल का जुड़ाव हो जाता है और वह हमें बहुत अच्छा लगने लगता है

हकीकत हकीकत में ऐसा नहीं है। प्यार जिसको आप दिल की एक खास फीलिंग की तरह देखते हैं वह कुछ हार्मोंस पर डिपेंड करता है

हार्मोंस जी हां, आपको कोई भी शख्स यूं हीं अच्छा नहीं लगने लगता है। उस अच्छा लगने के पीछे और उन सभी प्यार की फीलिंग्स के पीछे काम करते हैं कई तरह के हार्मोंस

कौन से हार्मोंस के कारण होता है प्यार किसी भी व्यक्ति से खास तरह की अटैचमेंट होने और उससे प्यार करने की एक वजह ऑक्सीटोसिन हार्मोन है। इसे लव हार्मोन भी कहा जाता हैं

प्यार का कारण ऑक्सीटोसिन हार्मोन की मात्रा में बढ़ोतरी के कारण ही कोई व्यक्ति आपको अच्छा लगने लगता है और आपके दिल में उसके लिए फीलिंग्स आती हैं जिसकी वजह से आप उससे प्यार कर बैठते हैं

एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन इसके अलावा किसी व्यक्ति से प्यार होने में एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन भी बहुत हद तक जिम्मेदार हो सकते हैं

हैप्पी हार्मोन जब किसी से प्यार में होते हैं तो आपके शरीर में अलग-अलग समय पर डोपामाइन हार्मोन भी रिलीज होता है, जिसे हैप्पी हार्मोन के नाम से जाना जाता है