Viral

कौन-सा है UP का सबसे कम आबादी वाला जिला?

By Ritika

March 04, 2024

उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 16 करोड़ 98 लाख की आबादी वाले यूपी का सबसे कम आबादी वाला जिला कौनसा है?

अगर आप नहीं जानते तो आज जान लीजिए

बता दें, यूपी का सबसे कम आबादी वाला जिला महोबा है, ये जिला बुंदेलखंड में आता है

वहीं, दूसरे सबसे कम आबादी वाले राज्य की बात करें तो वह यूपी का चित्रकूट जिल है

अगर यूपी के सबसे ज्यादा आबादी वाले जिले की बात करें तो यह प्रयागराज है