Social

Escalators के किनारे क्यों लगे होते हैं Brush ?

By Pratibha 

29 March

शॉपिंग मॉल्स, रेलवे मेट्रो स्टेशनों पर आपने एस्केलेटर जरूर देखे होंगे

इन एस्केलेटर्स के साइड में एक ब्रश होता है जिससे कभी-कभी लोग जूते साफ करते दिखते हैं

लेकिन क्या आपको मालूम है एस्केलेटर्स के साइड में लगे इस ब्रश का क्या काम होता है ?

दरअसल, इसकी वजह बहुत गहरी है और अगर आप भी जूते साफ करते हैं तो बंद कर देंगे।

बता दें कि एस्केलेटर के किनारे ब्रश वॉल और साइड के बीच का गैप भरने के लिए लगे होते हैं

एस्केलेटर की सीढ़ी-स्टैंड के बीच गैप होता है, अगर से नहीं होगा तो सीढ़ी आगे नहीं बढ़ेगी

कई बार एस्केलेटर में दुपट्टा या सिक्के जैसी चीजें फंस जाती हैं जिनसे ये ब्रश बचाता है

सीढ़ी पर बने गैप में आने वाली हर चीज को ब्रश डायवर्ट कर देता है जिससे खराबी नहीं आती

लेकिन अगर इसमें सिक्का या कुछ और फंसा तो एस्केलेटर रिपेयरिंग में बहुत खर्च आता है