Social

क्यों लिखे होते हैं Metro Track के Pillars पर नंबर?

By Pratibha 

28 March  

हम सभी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए और समय की बचत के लिए मेट्रो से सफर करते हैं

लेकिन अगर अगर आप मेट्रो ट्रैक के नीचे वाली सड़क से गुजरते हैं तो आपने पिलर देखे होंगे

क्या सड़क पर चलते समय आपने मेट्रो पिलर लिखे नंबरों पर गौर किया है ?

आखिर ये नंबर मेट्रो ट्रैक के पिलर पर क्यों लिखते हैं... क्या आपको पता है ?

आज हम आपको मेट्रो ट्रैक के पिलर पर नंबर लिखने की वजह के बारे में बताएंगे

दरअसल, जब ट्रैक का निर्माण होता है तब पिलर- गार्डर रखने का काम कई चरणों में होता है

हर पिलर पर क्रमवार तरह से लिखा नंबर मेट्रो ट्रैक बनाने वाले मजदूरों के लिए संकेत होता है

इसके अलावा रास्ते से बेखबर राहगीरों के लिए भी मेट्रो ट्रैक के पिलर नंबर सहायक होते हैं

मेट्रो के पिलर नंबर किसी के लिए भी सही लोकेशन पर बढ़ने का एक संकेत होती है