Vastu Tips

आखिर क्यों माँ दुर्गा ने धारण किया महागौरी रूप?

By- Yogita Tyagi

April 16, 2024

Source- Google Images

9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है आज देवी महागौरी का दिन है आइये जानें उनकी क्या है कथा

सती रूप में भगवान महादेव से विवाह करने के पश्चात अपने पिता के घर हवन कुंड में खुद को नष्ट करने की बाद देवी सती ने पार्वती बनकर फिर से जन्म लिया

उनके जन्म के बाद वह भगवान शिव को अपने पति रूप में पाने के लिए कठोर तप करने लगीं उन्होंने हजारों वर्षों तक वनों में तपस्या की

तप करते समय देवी पार्वती निराहार रहीं जिस कारण से उनका शरीर बिल्कुल काला पड़ गया बहुत वर्षों तक देवी ने भगवान शिव की स्तुति की

देवी की इतनी कठोर तपस्या देख भगवान शिव उनसे प्रसन्न हो गए और देवी की इच्छा अनुसार उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया

इसके बाद भगवान शिव ने देवी पार्वती के शरीर को गंगा के पवित्र जल में धोकर अत्यंत कांतिमय, गौरा एवं सुंदर बना दिया 

जिससे माता का काला रंग गौर वर्ण की तरह हो गया जिसके बाद से माँ पार्वती के इस रूप को महागौरी के नाम से जाना जाता है