Viral

हवाई जहाज समुद्र के ऊपर से उड़ना क्यों पसंद करते हैं ? 

By Pratibha

2 April 2024

लोग हवाई जहाज से सफर तो करते हैं, लेकिन बहुत सारी बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में पता नहीं होता

जब भी लंबी फ्लाइट होती है तो उड़ान का रास्ता बदल दिया जाता है और उसे समुद्र के ऊपर ले जाया जाता है

आपकी सुरक्षा और विमान की दक्षता की वजह से ऐसा क‍िया जाता है. विमान अक्सर “ग्रेट सर्कल” रास्‍ते से चलाए जाते हैं

देखने पर यह समतल नजर आता है लेकिन वास्‍तव में ऐसा नहीं है

जब आप हजारों मील की यात्रा कर रहे हों, तो ग्रेट सर्कल मार्ग चुनने से समय और ईंधन की बचत होती है

समुद्र के ऊपर से गुजरने से यह दूरी कम हो जाती है