Lifestyle

तितली की उम्र जान यकीनन दंग हो जाएंगे आप

By Pratibha

Feb 29, 2024

तितली दिखने में बेहद सुंदर व आकर्षक होती हैं

अपने रंग-बिरंगे पंखों को फैलाकर फूलों का मधुपान करती हैं

तितलियों के साथ खेलना, उन्हें पकड़ना बच्चों को खूब भांता है

तितली इकलौता ऐसा जीव है, जो अपने पैरों से स्वाद लेती है

दुनियाभर में तितलियों की कुल 18500 से अधि प्रजातियां मौजूद हैं

बड़े आकार की तितलियों के पंखों का फैलाव 25 सेंटीमीटर तक हो सकता है

ब्लू मॉर्फी बटरफ्लाई दुनिया की सबसे बड़ी तितली मानी जाती है

लेकिन क्या आप जानते हैं तितली की उम्र कितनी होती है?

दरअसल, तितली की उम्र 15 तक होती है, जो कुछ प्रजातियों में 25 दिन तक भी हो सकती है