इथियोपिया में खूनी होली , अम्हारा समुदाय पर हमले में दो सौ लोगों की मौत

इथियोपिया के ओरोमिया क्षेत्र में अम्हारा समुदाय पर हुए हमले में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी और विद्रोही समूह को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया, हालांकि समूह ने इससे इनकार किया है।
इथियोपिया में खूनी होली , अम्हारा समुदाय पर हमले में दो सौ लोगों की मौत
Published on
इथियोपिया के ओरोमिया क्षेत्र में अम्हारा समुदाय पर हुए हमले में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी और विद्रोही समूह को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया, हालांकि समूह ने इससे इनकार किया है।
सेना के जाने के बाद फिर से हो सकता हैं हमला , – चश्मदीद 
यह अफ्रीका में जनसंख्या के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश में हाल में किसी समुदाय पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है।
शनिवार को हुए हमले में बाल-बाल बचे गिम्बी काउंटी के एक निवासी अब्दुल सईद ताहिर ने बताया, "मैंने 230 शव गिने। मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन में इससे बड़ा हमला नहीं देखा।" उन्होंने कहा, "हम इन्हें दफना रहे हैं तथा और शव एकत्र कर रहे हैं। सेना पहुंच चुकी है लेकिन हमें डर है कि उनके जाने के बाद हमला फिर से हो सकता है।"
ओरोमो लिबरेशन आर्मी (ओएलए)  को हमले के लिए ठहराया गया जिम्मेदार 
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी शम्बेल ने कहा कि स्थानीय अम्हारा समुदाय के लोगों को "अगले हमले से पहले" कहीं और स्थानांतरित करने की जरूरत है। इन दोनों चश्मदीदों ने हमले के लिए ओरोमो लिबरेशन आर्मी (ओएलए) संगठन को जिम्मेदार ठहराया है। ओरोमिया की क्षेत्रीय सरकार ने भी हमले के लिए ओएलए पर आरोप लगाया है लेकिन समूह के प्रवक्ता ओडा तरबी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com