शनिवार को हुए हमले में बाल-बाल बचे गिम्बी काउंटी के एक निवासी अब्दुल सईद ताहिर ने बताया, "मैंने 230 शव गिने। मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन में इससे बड़ा हमला नहीं देखा।" उन्होंने कहा, "हम इन्हें दफना रहे हैं तथा और शव एकत्र कर रहे हैं। सेना पहुंच चुकी है लेकिन हमें डर है कि उनके जाने के बाद हमला फिर से हो सकता है।"