ताइवान में भूकंप से हाहाकार! 24 घंटे में भूंकप के महसूस किए 100 झटके, पाइप फटे, ट्रेने पलटी, जानें स्थिति

ताइवान के पूर्वी काउंटी ताइतुंग में शनिवार रात 9:41 बजे 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। उसके बाद से रविवार सुबह तक में 47 झटके महसूस किए गए।
ताइवान में भूकंप से हाहाकार!  24 घंटे में भूंकप के महसूस किए 100 झटके, पाइप फटे, ट्रेने पलटी, जानें स्थिति
Published on
ताइवान में शनिवार से भारी मात्रा में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जिसको लेकर ताइवान में खौंफनाक स्थित पैदा हो रखी, हालांकि, यह झटके ताइवान के पूर्वी काउंटी ताइतुंग में शनिवार को 9:41 बजे 6.5 तीव्रता का भूकंप दर्जा किया गया । ताइवान सरकार को यह आशंका थी कहीं यह झटके दोबारा महसूस न किए जाए , लेकिन रविरार को भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। गौरतलब कि यह झटके ताइवान में 47 बार महसूस किए गए । इन झटकों में किसी भी नागरिकों के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं। इस भूंकप के झटकों के कारण ताइवान में भारी नुकसान देखने को मिला , जैसे बिजली को भारी मात्रा में नुकसान और पानी के पाइपों का फटना आदि कुछ इसी प्रकार की घटना का उल्लेख किया गया । 
49 वर्षों बाद दर्जा किया गया यह भयानक भूकंप
प्रभावित रेलवे सेक्शन ने सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक , अब तक किसी के हताहत होने या गंभीर आपदा की खबर नहीं है।मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि 6.5-तीव्रता का भूकंप पिछले 49 वर्षो में उपरिकेंद्र क्षेत्र में होने वाला सबसे मजबूत भूकंप है, जो भूमि पर उथली गहराई पर था और इस प्रकार पूरे द्वीप में महसूस किया गया था।चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर के अनुसार, भूकंप के केंद्र की निगरानी 23.05 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.21 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com