ताइवान में शनिवार से भारी मात्रा में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जिसको लेकर ताइवान में खौंफनाक स्थित पैदा हो रखी, हालांकि, यह झटके ताइवान के पूर्वी काउंटी ताइतुंग में शनिवार को 9:41 बजे 6.5 तीव्रता का भूकंप दर्जा किया गया । ताइवान सरकार को यह आशंका थी कहीं यह झटके दोबारा महसूस न किए जाए , लेकिन रविरार को भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। गौरतलब कि यह झटके ताइवान में 47 बार महसूस किए गए । इन झटकों में किसी भी नागरिकों के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं। इस भूंकप के झटकों के कारण ताइवान में भारी नुकसान देखने को मिला , जैसे बिजली को भारी मात्रा में नुकसान और पानी के पाइपों का फटना आदि कुछ इसी प्रकार की घटना का उल्लेख किया गया ।