पाकिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में शहबाज शरीफ के पदभार संभालने के बावजूद उनके बड़े भाई नवाज शरीफ की लंदन से तत्काल वापसी की खबर को उनकी पीएमएल-एन पार्टी ने खारिज कर दिया है। ये जानकारी डॉन की रिपोर्ट से सामने आई है। पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, अभी नवाज शरीफ की तत्काल वापसी की कोई योजना नहीं है। शरीफ परिवार को लगता है कि उनकी जल्द वापसी से लोगों को लगेगा कि ये प्रोपेगेंडा उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने फैलाया था और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या नहीं है।