अमेरिका में ISI सेल का भंडाफोड़, US सुरक्षा एजेंसी में घुसपैठ की कोशिश में दो गिरफ्तार

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ‘सीक्रेट सर्विस’ समेत उसके खुफिया एवं सुरक्षा तंत्र में घुसपैठ की कोशिश करने वाले कथित आईएसआई सेल का भंडाफोड़ किया है।
अमेरिका में ISI सेल का भंडाफोड़, US सुरक्षा एजेंसी में घुसपैठ की कोशिश में दो गिरफ्तार
Published on
अमेरिका ने देश के राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार 'सीक्रेट सर्विस' समेत उसके खुफिया एवं सुरक्षा तंत्र में घुसपैठ की कोशिश करने वाले कथित आईएसआई सेल का भंडाफोड़ किया है। इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है। एरियन ताहेरजादेह (40) और हैदर अली (35) को दक्षिण पूर्व वाशिंगटन में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ आरोप है कि, उन्होंने स्वयं को एक अमेरिकी अधिकारी बताकर अपनी गलत पहचान बताई।
पाकिस्तान और ईरान के मिले हैं कई वीजा
अदालत में गुरुवार को ताहेरजादेह और अली की पेशी के दौरान असिस्टेंट अमेरिकी अटॉर्नी जोशुआ रोथस्टीन ने 'डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया' की 'अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट' में मजिस्ट्रेट जज जी माइकल हार्वे से कहा कि, अली ने गवाहों से कहा कि वह आईएसआई से संबद्ध है। संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि अली के पास पाकिस्तान और ईरान के कई वीजा हैं। रोथस्टीन ने कहा, हमने उसके दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसने गवाहों के समक्ष दावा किया कि उसके पाकिस्तान की खुफिया सेवा आईएसआई के साथ संबंध हैं।
सीक्रेट सर्विस के चार सदस्यों अवकाश पर भेजा गया है
ताहेरजादेह और अली पर आरोप हैं कि उन्होंने संघीय कानून प्रवर्तन और रक्षा समुदाय के सदस्यों के साथ संबंध बनाने के लिए अमेरिकी गृह मंत्रालय के साथ अपनी झूठी और कपटपूर्ण संबद्धता का उपयोग करने का प्रयास किया। उनके झांसे में आकर उनसे लाभ लेने वाले सीक्रेट सर्विस के चार सदस्यों को जांच लंबित रहने तक प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया है। ताहेरजादेह और अली को अगली सुनवाई तक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com