संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता प्रमुख 'मार्टिन ग्रिफिथ्स' ने सोमवार को कहा कि म्यांमार में सेना द्वारा एक फरवरी को सत्ता हथियाने के बाद से 30 लाख लोगों को ''जीवन रक्षक'' मानवीय सहायता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि म्यांमार संकट के शांतिपूर्ण समाधान और हिंसा को खत्म किये बिना कष्ट झेल रहे लोगों की संख्या में इजाफा ही होगा। ग्रिफिथ्स ने कहा, इस समय देश के लिए 38 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि की जरूरत है, जिसमें से आधी राशि की ही व्यवस्था हो सकी है। उन्होंने अन्य देशों से मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया। म्यांमार में 2020 में हुए चुनाव की सोमवार को पहली वर्षगांठ थी।