ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि 16 जून से यह आदेश लागू हो जाएगा। इसके साथ ही डिपार्टमेंटने इसके लिए चीनी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। जिन चार एयरलाइन पर अमेरिका ने रोक लगाई है उनमें एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस, चाइना सदर्न एयरलाइंस और जयामी एयरलाइंस शामिल हैं।