पटना: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रिय संगठन मंत्री सह सांसद, संदीप पाठक ने अभिनव राय को आम आदमी पार्टी, बिहार का सह प्रभारी नियुक्त किया है I इसके पूर्व में अभिनव राय टीम केजरीवाल में रहते हुए दिल्ली प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और छत्तीसगढ़ मे प्रभारी, पर्यवेक्षक और स्टार प्रचारक जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं ।अभिनव वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी और चुनाव प्रभारी का कार्यभार संभाल रहे हैं।
इन्हें दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री प्रतिनिधि के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ लंबे समय तक कार्य करने का भी अनुभव हैं।अभिनव राय की नियुक्ति पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है I
