भागलपुर में बड़ा हादसा, बम बनाने के दौरान घर में हुए ब्लास्ट से 7 लोगों की मौत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

भागलपुर में बड़ा हादसा, बम बनाने के दौरान घर में हुए ब्लास्ट से 7 लोगों की मौत

भागलपुर में बीती देर रात ज़ोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। तातारपुर क्षेत्र में हुए इस ब्लास्ट में अब तक 7 लोगों की मौत और 12 अन्य घायल हो गए।

बिहार के भागलपुर में बीती देर रात ज़ोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। तातारपुर क्षेत्र में ब्लास्ट में अब तक 7 लोगों की मौत और 12 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मकान में बम बनाये जाते थे। 
भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि काजवलीचक मुहल्ले में गुरुवार की देर रात को तीन मंजिला एक मकान में जोरदार विस्फोट होने से मकान धराशाई हो गया और उसके मलबे में दबकर कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए हैं।
1646366819 bhaga
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को भागलपुर के सदर अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि जोरदार विस्फोट के कारण धराशाई हुए मकान का मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है और मलबे के हटने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। 
इस हादसे में धराशाई मकान के करीब के दो अन्य मकानों को भी क्षति पहुंची है। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि इस घटना की आरंभिक जांच में उक्त मकान में अवैध पटाखे और देशी बम के निर्माण की बातें सामने आई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एस एफ एल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस एवं जिला प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं और बचाव एवं राहत का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।