भागलपुर का नवगछिया बाजार शुक्रवार को गैस सिलेंडरों के धमाके से दहल उठा। एक के बाद एक 21 सिलेंडरों में विस्फोट से काफी दूर तक के इलाके में दहशत फैल गई। आग की लपटों में काफी सामान जलकर राख हो गया और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस प्रशासन की टीम और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया है। आग को काबू में करने का प्रयास शुरू हुआ। फिलहाल आग का कारण पता नहीं चल सका है। धमाके के पीछे अवैध सिलेंडर रिफिलिंग को कारण बताया जा रहा है।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफिस के पास लगी आग
जानकारी के मुताबिक कि नवगछिया स्थित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफिस के पास एक के बाद एक कई गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ है। जिससे घर के अंदर आग लग गई। घर के अंदर रखे 50 गैस सिलेंडर में से 20 से ज्यादा सिलेंडर फट गए। जिससे वहां भीषण आग लग गई. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आसपास के घरों को नुकसान
गैस सिलेंडर फटने से आस-पास के घरों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि आग से हुए नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लग सका है, क्योंकि फायर बिग्रेड की टीम अभी आग को बुझाने में लगी है। इधर सिलेंडर रूक-रूककर ब्लास्ट हो रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश की कर रही है। आस पास के घरों को भी दो घरों में ज्यादा नुकसान हुआ है। मामले में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा है कि घर में इतनी संख्या में गैस सिलेंडर क्यों रखी गई, ये जांच का विषय है ये पता किया जा रहा है और इस पर कार्रवाई की जाएगी।
अवैध रिफिलिंग के दौरान लगी आग !
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम यतेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि सूचना मिली की घर में गैस सिलेंडर फटा है। जिसके बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। पहले बचाव कार्य पर हमारा फोकस है, उसके बाद जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी। अवैध तरीके से घर में गैस सिलेंडर क्यों रखी गई, इसकी क्या वजह है पूरी जांच होगी। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हादसा उस वक्त हुआ जब नवगछिया बाजार स्थित नौनियापट्टी के एक घर में अवैध तरीके से गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग का काम हो रहा था। इसी दौरान किसी वजह से यहां आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गया। इसके बाद सब लोग वहां से फरार हो गए।