बिहार : इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, बनाए गए 1,464 केंद्र - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बिहार : इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, बनाए गए 1,464 केंद्र

बिहार में आज से 12वीं क्लास की परीक्षा शुरू हो गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की और से इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू करने का निर्देश जारी किया गया था।

बिहार में आज से 12वीं क्लास की परीक्षा शुरू हो गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू करने का निर्देश जारी किया गया था। जानकारी के अनुसार, पहले दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा ली जा रही है जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के हिंदी की परीक्षा ली जाएगी। समिति के मुताबिक, 11 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 1,464 केंद्र बनाये गए हैं। इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है जिसमें में 6.81 लाख छात्र जबकि 6.36 छात्राएं हैं।
जूता खुलवाकर परीक्षर्थियों को प्रवेश मिला 
परीक्षा केंद्र में शामिल होने के पहले ही परीक्षर्थियों की जांच की गई और जो भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर पहुंचे थे, उन्हें खुलवाकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने दिया गया। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है। स्वच्छ, कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सभी परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है। इसके अलावे इलेक्ट्रॉनिक, स्मार्ट और मैगनेटिक घड़ी पहनकर भी परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया गया।
एक बेंच पर अधिक से अधिक दो छात्र बैठेंगे
समिति के निर्देश के बाद परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश कर गए। एक बेंच पर अधिक से अधिक दो छात्र बैठेंगे। शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर पटना में कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी प्रकार की समस्या होने पर यहां सीधे फोन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।