बिहार अराजकता के दौड़ से गुजर रहा है :डा.सत्यांनद शर्मा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बिहार अराजकता के दौड़ से गुजर रहा है :डा.सत्यांनद शर्मा

दलितों वंचितों के लिए संघर्ष करो तुम्हरा इतिहास बनेंगा। यह बात आज रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला में आयोजित दलित अतिपिछड़ा के “मंथन” कार्यक्रम में बोलते हुए लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा एवं युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने कहा कि जिसकी बात बोलने वाला कोई नही है उसकी बात बोलों, जिसके लिए लड़ने वाला कोई नही है उसकी लड़ाई लड़ो, तुम्हारा नया इतिहास बनेंगा।

रोहतास  , (पंजाब केसरी) :  दलितों वंचितों के लिए संघर्ष करो तुम्हरा इतिहास बनेंगा। यह बात आज रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला में आयोजित दलित अतिपिछड़ा के “मंथन” कार्यक्रम में बोलते हुए लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा एवं युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने कहा कि जिसकी बात बोलने वाला कोई नही है उसकी बात बोलों, जिसके लिए लड़ने  वाला कोई नही है उसकी लड़ाई लड़ो, तुम्हारा नया इतिहास बनेंगा। सत्ता प्राप्ति के लिए चरण-चुम्बन की राजनीति से क्षणिक लाभ होगा। संघर्ष के रास्ते से सत्ता भी प्राप्त होगा और इतिहास के पन्नो में स्वर्ण अक्षरों में नाम भी लिखा जायेगा। हमारे नेता और लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष यही काम कर रहें है। आगे इन नेताओं ने कहा कि आज पूरा बिहार अराजकता के दौड़ से गुजर रहा है। असिमित जुल्म और अत्याचार की घटनाओं के शिकार दलित, वंचित और गरीब वर्ग के लोग हो रहें है ऐसे में गरीबों के लिए संघर्ष करने की जरुरत है। समारोह की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अखिलेश शर्मा ने किया,संचालन लोजपा-(रा) के प्रदेश महासचिव कचहरी पासवान ने किया। समारोह को अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रदेश महासचिव चुनचुन पासवान, विजय पासवान, संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष छोटे लाल पासवान, अनुसूचित जाति/ जनजाति के जिलाध्यक्ष सुदामा पासवान, संसदीय बोर्ड के जिला के प्रधान महासचिव विकास पासवान,युवा नेता नीतीश पासवान, गिरधारी पासवान, रूदल पासवान, राजेश कुमार पासवान, पंकज पासवान, लक्ष्मी नारायण पासवान,सोनू कुमार, मोनू कुमार समेत अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।