Bihar Murder Case : बीजेपी से जुड़े रिटायर्ड प्रोफेसर दंपत्ति की हत्या, घर से शव बरामद - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Bihar Murder case : बीजेपी से जुड़े रिटायर्ड प्रोफेसर दंपत्ति की हत्या, घर से शव बरामद

भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड प्रोफेसर तथा उनकी पत्न्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। आशंका है की दंपत्ति की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।

बिहार से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि, भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बेखौफ हो कर एक रिटायर्ड प्रोफेसर तथा उनकी पत्न्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। आशंका है की दंपत्ति की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। प्रोफेसर दंम्पति का खून से लथपथ शव उनके घर से बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी जुड़े हुए थे।
दोनों के शवों को बरामद किया गया 
सेवानिवृत प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद सिंह (67) अपनी पत्नी पुष्पा सिंह (65) के साथ कतीरा मुहल्ले में अपने मकान में रहते थे। बीते सोमवार की रात दोनों के शवों को बरामद किया गया है। शव देखने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी धारदार हथियार से वारकर दोनों की हत्या की गई है।
प्रोफेसर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं
पुलिस के अधिकारी हत्या के कारणों को लेकर अभी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि प्रोफेसर का शव डायनिंग रूम से, जबकि उनकी पत्नी का शव बेड रूम से बरामद किया गया। मृतक महेंद्र प्रसाद सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष थे, जबकि उनकी पत्नी पुष्पा सिंह मनोविज्ञान को प्रोफेसर थी। महेंद्र भाजपा से जुड़े रहे हैं और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
 दंपति अपने घर में अकेले रहते थे
प्रोफेसर दंपति अपने घर में अकेले रहते थे। इनकी तीन बेटियां हैं और सभी अपने ससुराल में रहती हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।