बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया है। राज्य के 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 57,98, 379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही शाम 5:00 बजे तक 81616 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो जाएगा।
रामचन्द्ररपुर बूथ नंबर 244 पर पोलिंग एजेंट और पुलिसकर्मी के बीच झड़प
समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड के रामचन्द्ररपुर बूथ नंबर 244 पर पोलिंग एजेंट और पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गई है। जिसके कारण वोटिंग को रोक दिया गया। वहीं नवादा में वोट देने का दबाव देते हुए दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों ने ग्रामीणों से मारपीट की।

इसके विरोध में ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मुखिया का पद आरक्षित है। दो चचेरे भाई मुकेश यादव और साधु यादव ने अपने अपने चहेतों को चुनावी समर में उतारा है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि साधु यादव के समर्थकों ने गुरुवार की रात गांव पहुंच कर मारपीट की। वे सभी अपने पक्ष में वोट देने का दबाव बना रहे थे।
मोतिहारी में EVM खराब
मोतिहारी के घोड़ासहन के बूथ नंबर 192 पर EVM खराब होने के कारण मतदान देर से शुरू हुई है। इस बूथ पर मतदाताओं के बीच वोटिंग करने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां पर मतदाता शांतिपूर्ण कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।
81,616 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शाम 5:00 बजे तक पूर्ण हो जाएगा, इसके साथ ही 81,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 46,757, पंच के लिए 16,464, मुखिया के लिए 6079, पंचायत समिति सदस्य के लिए 6706, सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।