मोदी सरकार बताये कि गायब 54 हजार करोड़ कहां है- पप्पू यादव - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

मोदी सरकार बताये कि गायब 54 हजार करोड़ कहां है- पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया ।

पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया । मीडिया से बातचीत के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दो हजार का नोट सर्कुलेशन से बाहर किये जाने पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी से जानता चाहता है कि काला धन का क्या हुआ? जाली नोट का क्या हुआ? कालाधान कब वापस कब आयेग? आतंकवाद गतिविधि देश में क्यों बढ़ी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पर क्यों चला गया। साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों बढ़ गयी। नोटबंदी के बाद इस देश में मोदी सरकार ने अपने कितने मित्रों को इसका फायदा पहुंचाया। 2016 में नोटबंदी करना बीजेपी का गुप्त एजेंडा था। बीजेपी ने पहले से इसकी साजिश रची थी।
पप्पू यादव ने कहा बिल गेट्स पर निशाना साधते हुए कहा कि बिल गेट्स के कहने पर मोदी सरकार ने दो हजार रुपये का नोट लाया। बिल गेट्स चाहता है कि भारत के एक-एक चीज को डिजिटल करना चाहता है ताकि पूरी दुनिया के लोग भारत को पूरी तरह अपने कब्जे में ले ले। भारत की भूमिका को खत्म कर दें। दूसरा उनका एजेंडा था येन-प्रकरेण कर पूरे देश का पैसा नरेंद्र मोदी के पास चला जाये ताकि चुनाव में सिर्फ उनका एजेंडा हो, किसी और एजेंडा नहीं हो।
वहीं, पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 54 हजार करोड़ रुपये गायब है वह कहां है? मोदी सरकार इसका जवाब क्यों नहीं देती है। उन्होंने कहा कि, 2016 में नोटबंदी के पहले 16 लाख करोड़ कैश का सर्कुलेशन था और नोटबंदी के बाद 32 लाख करोड़ करेंसी का देश में सर्कुलेशन हो गया। ऐसे में फिर दो हजार के नोट को फिर से बंद करने की क्या जरुरत पड़ गयी।
वहीं, उन्होंने गोदी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार ने 2 हजार का नोट लाया था तब गोदी मीडिया ने इसे सरकार का मास्टर स्ट्रोक बताया था अभी फिर वह मास्टर स्ट्रोक चिल्ला रहा है। साथ उन्होंने गोदी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के हर फैसले में मोदी सरकार वाही-वाही करने में लगी रहती है। पप्पू यादव के कहा कि हो हजार के नोट में जो चिप लगा था वह कहां चला गया।  साथ ही पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि घर में मौजूद अनाज, पुराने बर्तन, कपड़े और सामान को वापस कर दें या घर में रखें। पप्पू यादव ने कहा कि मोदी जी बतायें कि देश तानाशाही से चलेगा या समझदारी या इमानदारी से, मोदी जी को किसी पर भरोसा नहीं है, न राम, न  कृष्ण पर, न विज्ञान पर न अध्यात्म पर आखिर आप किसके सहारे दुनिया में है। इसलिए दुनिया कहती है कि देश चलाने पर व्यक्ति जीनियस होना चाहिए। देश के अंतिम व्यक्ति को देखकर चलाने की बात कही । 
पप्पू यादव ने कहा कि सितंबर तक 2 हजार का नोट बदलने का समय दिया है, अक्टूबर में पांच राज्यों में चुनाव है जिस वजह से आचार संहिता लग जायेगी। उन्होंने राहुल गांधी और अर्थशास्त्री रघुराम राजन का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने नोटबंदी के फैसला को बचकाना बताया था।  वहीं, पप्पू यादव ने दैनिक भास्कर में छपी खबर का हवाला देते हुए बताया कि बागेश्वर धाम के आश्रम से एक बच्चे के गायब हो जाने पर सवाल उठाया है कि उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर द्वारा पर्चा निकाले जाने को लेकर कई सवाल उठाये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।