बिहार में हुआ कोविड विस्फोट, पूर्व CM जीतन राम मांझी हुए कोरोना पॉजिटिव, पत्नी, बेटी और बहू भी संक्रमित - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बिहार में हुआ कोविड विस्फोट, पूर्व CM जीतन राम मांझी हुए कोरोना पॉजिटिव, पत्नी, बेटी और बहू भी संक्रमित

बिहार में फिर से हुए कोरोना विस्फोट के बीच हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है।

बिहार में फिर से हुए कोरोना विस्फोट के बीच हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। मांझी के अलावा उनकी पत्नी शांति देवी, पुत्री पुष्पा मांझी और पुत्रवधू दीपा मांझी के साथ ही परिवार से जुड़े 18 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने सोमवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री मांझी और उनके परिवार के कुछ लोग सर्दी, जुकाम तथा बुखार से परेशान थे। इसी को देखते हुए सभी की कोरोना जांच कराई गई।
कोरोना कि चपेट में आए मांझी और उनके परिवार के कई सदस्य 
प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जांच होने पर मांझी, उनकी पत्नी, पुत्री और पुत्रवधू के साथ ही सचिव गणेश पंडित और उनकी सुरक्षा में लगे कर्मी समेत परिवार के ही 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी मांझी के गया जिले के पैतृक आवास महाकार में आइसोलेशन में हैं। इन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है और सभी सुरक्षित हैं। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में पहुंचे फरियादियों में से 6 के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया है।
बिहार में हुआ कोरोना वायरस का विस्फोट 
एनएमसीएच में रविवार को 194 लोगों की आरटीपीसीआर जांच में 84 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने से अस्पताल में हड़कंप मच गया । इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को चिकित्सकों की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी, जिसमें 84 डॉक्टर संक्रमित पाए गए। शनिवार को 12 चिकित्सक संक्रमित पाये गये थे। सभी संक्रमित चिकित्सक होम आइसोलेशन में हैं।

‘बुल्ली बाई’ विवाद पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, खड़गे बोले- यह BJP के अल्पसंख्यकों के बार-बार अमानवीकरण का नतीजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।