इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू यादव, बेटी रोहिणी यादव ने एयरपोर्ट पर किया रिसीव - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू यादव, बेटी रोहिणी यादव ने एयरपोर्ट पर किया रिसीव

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं। सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी ने उन्हें एयरपोर्ट से रिसीव किया।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं। सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी ने उन्हें एयरपोर्ट से रिसीव किया। हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी। उन्होंने कोर्ट से 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति मांगी थी। 
आपको बता दें कि हाल ही में रांची की CBI स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव का पासपोर्ट रिलीज किया था। लालू यादव ने सिंगापुर जाने के लिए कोर्ट में पासपोर्ट जारी करने की अर्जी लगाई थी। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने हेतु दो महीने के लिए पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया और कहा कि वे लौटकर फिर से कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा कराएं।


आपको बता दें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव किडनी, लीवर और हार्ट संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। वह कई दिनों तक वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने 25 सितम्बर की तारीख को सिंगापुर में डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट बुक की थी। मगर आईआरसीटीसी घोटाले में अनुमति नहीं मिलने के चलते वे सितंबर में सिंगापुर नहीं जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 18 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।