सुल्तानगंज पंजाब केसरी: त्रिस्तरीय पंचायती राज बिहार विधान परिषद चुनाव की तैयारी को लेकर सुल्तानगंज जिला परिषद सदस्य श्रीमति आशा जयसवाल जी ने अपने आवास पर रखा होली मिलन समारोह।जिसमें मुख्य अतिथि त्रिस्तरीय पंचायत राज भागलपुर सह बांका विधान परिषद के महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार एवं राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी थे। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संजय कुमार जी के पक्ष मे ज्यादा से ज्यादा मत कराने को लेकर किया विचार विमर्श।

संजय कुमार यादव जी ने त्रिस्तरीय पंचायती राज विधान परिषद चुनाव जीत के आए तो त्रिस्तरीय पंचायती राज जन प्रतिनिधियों के लिए 2006 में मासिक भत्ता लागू कराने का काम किए थे,आज जिस तरह से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कत्लेआम हो रहा है महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार जी के प्रथम वरीयता त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की होगी, जनप्रतिनिधि की सुरक्षा को लेकर हर पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा गार्ड या आर्म्स लाइसेंस मुहैया कराने की मांगों को लेकर विधन परिषद में आवाज उठाने का काम करेंगे।आज के मंहगाई के दौर में भत्ता राशि को लेकर सभी वार्ड सदस्य को 10,0000रुपया पंचायत समिति सदस्य को 25,000 रुपया मुखिया को 25,000 रुपया एवं जिला परिषद सदस्य को 30,0000 रुपया मासिक भत्ता देने की मांगों को विधान परिषद में पारित कराने का काम करेंगे।

इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायती राज बिहार विधान परिषद क्षेत्र भागलपुर सह बांका महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार ने सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा किया समारोह में राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जिला महासचिव मोहम्मद अफरोज आलम, जिला परिषद सदस्य सुल्तानगंज उत्तरी श्री मति आशा जयसवाल,राजद नेता अजित यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष नटबिहारी मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि विनोद जयसवाल, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष महोम्मद मंजूर, मुखिया ग्राम पंचायत मजदी नीशा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य मजदी राजेश बिंद, पंचायत समिति सदस्य गनगनिया महोम्मद सेराज, पंचायत समिति सदस्य कमरगंज मीना देवी, उपमुखिया कमरगंज अमित कुमार, वार्ड सदस्य सुधाकर मंडल, सावित्री देवी,नसीव कुमार, सुजीत कुमार,मदन पासवान, सुलोचना देवी,रोजी बेगम, महोम्मद शिवरथ, सुजीत मंडल, संगीता कुमारी, कुलदीप यादव, ज्योति कुमारी, मुकेश चौधरी,धीरज झा,बिंदो देवी,उदय मांझी, विद्याभूषण पासवान, सावित्री देवी,रानी देवी,मीना देवी, सुरजीत यादव,उदय सिंह,सुनीता देवी, शुभाष यादव, जिला मिडिया प्रभारी मणजीत ठाकुर उपस्थित थे