बाबा साहब शहीद जगदेव प्रसाद की सिद्धांतों को लेकर 30 सितंबर को राजनीतिक पार्टी बनाई जाएगी नागमणि - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बाबा साहब शहीद जगदेव प्रसाद की सिद्धांतों को लेकर 30 सितंबर को राजनीतिक पार्टी बनाई जाएगी नागमणि

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जगदेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि जी ने आज अपने आवास पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 30 सितंबर को नई पार्टी की घोषणा के पहले हमने पूरा बिहार में 15 से 28 सितंबर तक बिहार के लगभग

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जगदेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि जी ने आज अपने आवास पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 30 सितंबर को नई पार्टी की घोषणा के पहले हमने पूरा  बिहार में 15  से 28 सितंबर तक बिहार के लगभग जिलों में दौरा किया  इस दरम्यान  बिहार के आम लोगों ने कहा कि   नई पार्टी बनाने से लोगों को कल्याण होगा अल्पसंख्यक भाई ने कहा कि लालू और नीतीश ने दोनों वोट लेकर मुझे धोखा देने काम किया  आगे नागमणि  कहा कि 31 सालों से बिहार की जनता जनता लालू  नीतीश से उब चूकी है और कराह रही है  और बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है । 
बिहार के बहुत सारे नेता लालू नीतीश के खिलाफ भी कल तक  बात करते हैं  लेकिन संसद विधायक बनने के बाद फिर उन्हीं लोगों को गोद में चले जाते हैं इस बार मैंने पूरी जोश खरोश के साथ लालू नीतीश के खिलाफ विकल्प की तो बात करते हैं लेकिन संसद विधायक बनने के बाद उन्हीं लोगों को गोद में चले जाते हैं इस बार मैंने पूरे जोश खरोश के साथ लालू नीतीश के खिलाफ बिहार की जनता को नया विकल्प देने के लिए 30 सितंबर को पार्टी का ऐलान करने जा रहा हूं अब हम किसी के कीमत पर लालू नीतीश से समझौता नहीं करूंगा चुकी लालू का 15 साल शासन और नीतीश का 16 साल का शासन जोड़ दिया गया तो एक 31 वर्षों का बिहार सभी क्षेत्रों के पीछे चला गया बिहार में भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम सीमा पर है विधि व्यवस्था बिल्कुल खराब है किसी को कोई कुछ भी कर सकता है । 
 किसान की हालत दयनीय है बिजली और अन्य प्रकार के टैक्स आसमान छू रहा है जनता त्राहिमाम है बदलाव और विकल्प चाहती है इसीलिए मैं हम पूरी मजबूती के साथ बिहार की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आप 30 सितंबर को  एक स्वच्छ एवं मजबूत विकल्प देने जा रहे हैं जिसे तमाम जाति संप्रदाय के भागीदारी होगी और हमारी पार्टी बाबा साहब एवं अमर शहीद जगदेव प्रसाद के निजी सिद्धांतों पर शत-प्रतिशत चलेगी । 
बिहार में सामाजिक न्याय का आर्थिक रूप से कमजोर  तबकों को लाभ पहुंचाया जायेगा आगे नगमणि  ने कहा कि अगर हमारी सरकार बिहार में बनेगी तो 5 उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा एक दलित का उपमुख्यमंत्री  एक अति पिछड़ा का उपमुख्यमंत्री  एक  यादव का उप मुख्यमंत्री  एक स्वर्ण का उप  मुख्यमंत्री  और एक अल्पसंख्यक  का  उपमुख्यमंत्री होगा इस बार बिहार और झारखंड में हमारी सरकार बनेगी और झारखंड में अल्पसंख्यक को मुख्यमंत्री बिहार में कोरी समाज को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित इश्तियाक अहमद मनोरंजन कुशवाहा डॉ राजेंद्र सिंह और आर के झा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।