पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में RJD, जीतनराम मांझी के निशाने पर आए CM नीतीश - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में RJD, जीतनराम मांझी के निशाने पर आए CM नीतीश

जाप प्रमुख की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। वहीं विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर विरोध दर्ज कराया है।

कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना से गिरफ्तार किया गया है। जाप प्रमुख की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। वहीं विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर विरोध दर्ज कराया है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर कहा, कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है, ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच हो तब ही कोई कारवाई होनी चाहिए नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है।

लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार, ट्वीट कर दी जानकारी

पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है।
पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को अपनी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले जाया गया है। 
जानकारी के मुताबिक, कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में पप्पू यादव को पटना से गिरफ्तार किया गया है। बीते दिनों पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस को लेकर सवाल उठाया था। जाप अध्यक्ष पर अमनौर के अंचलाधिकारी ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में रविवार को अमनौर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में पप्पू यादव पर विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र में काफिले के साथ पहुंचकर लॉकडाउन का उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इससे पहले शनिवार को पप्पू यादव पर एंबुलेंस में तोड़फोड़ के आरोप में केस दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।