लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए बिहार के हवलदार सुनील कुमार की गुरुवार को उनके पैत्तृव गांव से अंतिम यात्रा निकाली गई। वीर जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए गए और सेना के कई अफसर मौजूद रहे।

शहीद सुनील कुमार को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। गांव के लोग हाथ में तिरंगे लेकर वीर शहीद सुनील कुमार अमर रहे के नारे लगा रहे हैं। साथ ही चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं।

15 जून की रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के जवानों का संघर्ष हुआ, इस खूनी झड़प में 20 जवानों ने देश के लिए शहादत दे दी। घर पर पहुंचे सेना के अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद शहीद के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया।