भागलपुर, बांका (पंजाब केसरी), भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बांका जानें के क्रम में शम्भूगंज, असरगंज एवं इंग्लिशपुर में पंचायत-प्रतिनिधियों से मुलाकात कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पंचायती राज व्यवस्था एवं प्रदेश के विकास और सुदृढ़ता के लिए आज बिहार की जनता में हर्ष का माहौल है। इसके बाद बाबा मार्केट कटोरिया रोड, बांका में संवाददाता सम्मेंलन को संबोधित किया।
अशोक चौधरी ने पंचायत प्रतिनिधिओं से कहा कि पूरे प्रदेश में एक साजिश के तहत सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाया जा रहा कि वार्ड मेम्बर के अधिकारों को छीना जायेगा। जिसका मैं, खंडन करता हूँ और पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी जी ने भी इस बात का खंडन किया है। कुछ लोग आप सभी को दिग्भ्रमित करने के लिए इस तरह का कार्य कर रहे हैं।
आप सभी को मैं बताना चाहता हूँ कि वार्ड मेम्बर के अधिकारों के लिए कुछ लोग पटना उच्च न्यायालय गए थे, पटना उच्च न्यायालय ने वार्ड मेम्बर के खिलाफ अपना निर्णय दिया था। उस फैसले के खिलाफ बिहार सरकार सर्वोच्च न्यायालय गई, और वहां लड़ाई लड़कर वार्ड मेम्बर को उनका अधिकार दिलाने का काम राज्य सरकार ने किया है। नेता के नेतृत्व में राज्य सरकार वार्ड मेम्बर को और अधिकार देने जा रही है।

संवादाता सम्मेंलन को संबोधित करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि भागलपुर-बांका स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी ने और माननीय नेता ने विजय कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। जदयू के साथ-साथ NDA के सभी घटक दल के साथी विजय कुमार सिंह के साथ हैं और सभी पंचायत प्रतिनिधि गोलबंद होकर विजय कुमार सिंह को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनायेंगे। न सिर्फ भागलपुर-बांका निर्वाचन क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सभी 24 सीटों पर NDA प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।
चौधरी ने कहा कि सात निश्चय-2 के माध्यम से सौर उर्जा का जो कार्य होने जा रहा है, उसमें वार्ड मेम्बर को और अधिकार दिया जायेगा, जिससे कि अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और हमारी पारदर्शिता बनी रहे। चौधरी ने आगे कहा कि आज़ादी के 70 सालों में भी जिनको आज तक अधिकार नहीं मिला, वैसे लोगों को मुख्यमंत्री जी ने दलित, महादलित, अतिपिछड़ों, महिलाओं को आरक्षण देकर पंचायती राज व्यवस्था में मजबूत करने का काम किया है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह, जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा सहित राजग के कई वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे।