आज दीघा के विधायक डाॅ0 संजीव चौरसिया ने भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स ’ का अनुभव आम जनों के बीच साझा करने के उद्देश्य से पटना के कुर्जी स्थित पी.एंड एम. माॅल के सिनेमा हाॅल में यह फिल्म देखने का काम काम किया। साथ ही डाॅ0 चैरसिया ने सरकार से आग्रह किया की छः राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है और इस फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाय।

इस दौरान डाॅ0 संजीव चौरसिया ने बताया की यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पीड़ा को दिखाती है, उस समय वहाॅ के आतंकवादियों के द्वारा जो हिन्दुओं पर अत्याचार किया जाता था उसके खिलाफ उस समय के तत्कालिन सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाई, उस दौरान वहाॅ के कश्मीरी पंडित जम्मु एवं दिल्ली में टेन्टो में रहने को मजबूर थे। यह एक फिल्म नहीं हकीकत है इसलिए यह जरूरी है कि इसे प्रत्येक सिनेमा हाॅल में दिखाया जाय एवं सरकार से आग्रह है कि इसे टैक्स फ्री करें । कुछ लोग चाहते है कि इस फिल्म के माध्यम से कश्मीरी पंडितों की दर्द एवं उनकी सच्चाई सबके सामने नहीं आयें। आम जनों को भी इस फिल्म को एक बार अवश्य देखना चाहिए। तभी आम लोग भी कश्मीरी पंडितों के दर्द को समझ पायेेगें।