जद(यू) के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने सोमवार को बिहार में हुए 24 सीटों के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद चुनाव के मतदान के बाद एनडीए गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की जीत का दावा किया। श्री झा ने कहा की “विधान परिषद चुनाव” में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत का अंतर इस बार ‘विपक्ष के नेताओं के लिए झटका साबित होगा’। उन्होंने कहा की चुनाव के परिणाम उम्मीद से भी ज्यादा बेहतर होंगे।
श्री झा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुद्दा विहीन हो चुके विपक्ष की खिसियाहट से बेपरवाह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार विकास की गति को और तेज करने में जुटे है , उनके द्वारा पंचायती राज व्यवस्था में दिये गये आरक्षण एवं पंचायत प्रतिनिधियों को दिये गये अधिकार को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का झुकाव एनडीए के पक्ष में है। श्री झा ने कहा की नीतीश सरकार में सूबे बिहार का अभूतपूर्व विकास हुआ हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता केवल बिहार की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
श्री झा ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का कार्य देश व राज्य में हो रहे विकास में सरकार का सहयोग करने का होना चाहिए।परंतु दुर्भाग्य है कि बिहार में विपक्षी दल केवल नीतीश सरकार में हो रहे विकास की गति को रोकने में लगी हुई हैं।