बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और ढेरों बधाई दी है। चौधरी ने राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि होली सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक है। होली का पर्व सम्पूर्ण समाज के लिए मंगलमय हो।

शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि पर्व एवं त्योहारों की लंबी श्रृंखला, भारत की गौरवशाली परम्परा का उदाहरण है। सनातन परम्परा में होली पर्व, हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता प्रदान करने वाला त्योहार है।
चौधरी ने यह भी कहा कि होली का पर्व हमे अधर्म, असत्य, और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवर्तियों से लड़ने के लिए प्रेरणा देता है। हम सभी को अपने त्योहार होली की पवित्रता एंव मर्यादा बनाए रखने के लिए हर मुमकीन कोशिश करनी चाहिए। इस दृष्ठि से कोई भी ऐसा काम न हो जिससे हमारे त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।