पटना पंजाब केसरी : जल संसाधन संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन भ्रमण के अंतर्गत सम्मानित सदस्यगण के साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जयसवाल बड़ौदा में नर्मदा के नहर का दौरा किया।
इस नहर की निर्माण शैली प्रकृति, कृषि और अत्याधुनिक तीनों रूप के अनुकूल है। लगभग एक किलोमीटर भ्रमण कर मैंने देखा कि बिजली उत्पादन के लिए नहर के दोनों तरफ दीवार बनाकर सौर पैनलों से नहर को कवर किया गया है, जिससे 35MW बिजली उत्पादन होता है।

इससे एक और लाभ है कि सोलर पैनल से पानी का वाष्पीकरण कम होगा और सिंचाई के लिए ज्यादा पानी भी उपलब्ध रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन से ही नर्मदा के नहर का पानी कभी सूखे और अकाल का मार झेलता गुजरात के कच्छ क्षेत्र तक जा पहुंचा। पूरा क्षेत्र लहलहा उठा। अब वहाँ पानी मिलने से किसान ज्यादा फसल उत्पादन करते हैं और लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठने के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि भी बढ़ी।