परेशान किसानों के बीच कब जायेंगे मुख्यमंत्री : लोजपा(आर) - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

परेशान किसानों के बीच कब जायेंगे मुख्यमंत्री : लोजपा(आर)

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिर से शुरू हो रही यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उन्हें परेशान किसानों के बीच जाकर उनका दुख-दर्द जानना चाहिए।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिर से शुरू हो रही यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उन्हें परेशान किसानों के बीच जाकर उनका दुख-दर्द जानना चाहिए।
उपलब्धता के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रहा
पटना में जारी अपने प्रेस व्यान में श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी  जिलों में खाद की किल्लत से किसान परेशान है। इस वजह से बुआई कार्य बाधित हो रहा है, लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री उसी प्रशासनिक तौर तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजहZ से बाजार में खाद की उपलब्धता के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस महत्वपूर्ण मसले पर स्वयं वस्तुस्थिति से अवगत होकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
पद्धति और खाद की कालाबाजारी
दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री संजय पासवान जी ने कहा है कि केन्द्र सरकार बिहार की जरूरतों के हिसाब से खाद का आवंटन कर रहा है, लेकिन दोषपूर्ण वितरण पद्धति और खाद की कालाबाजारी करनेवाले  के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की। जगह उन्हें कथित तौर पर संरक्षण दिये जाने की वजह से किसानों को उचित मूल्य पर उनकी जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल रहा है। इन नेताओं ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के क्रम में इस मामलें की भी समीक्षा करते हुए वस्तुस्थिति का जायजा लें। इस आशय कि जानकारी प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।