बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने फ़िल्मी करियर से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहती है। चाहे बच्चों को अडॉप्ट करना हो, या उनकी परवरिश, या फिर उनके रिलेशनशिप्स इन सभी वजहों से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी रहती है। बीते कुछ सालों से सुष्मिता 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही थी। वही, एक महीने पहले यानी दिसंबर में सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हुआ था, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी थी। सुष्मिता और रोहमन के अलग होने के बारे में सुनकर फैंस चौंक गए थे।

वहीं अब ब्रेकअप के एक महीने बाद सुष्मिता और रोहमन ने फिर से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेकअप के बाद रोहमन और सुष्मिता पहली बार मिले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक साथ गाड़ी में ट्रैवल भी किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता और रोहमन एक ही कार में बैठकर एक्ट्रेस के घर गए थे। जहां दोनों अपने कॉमन दोस्त से मिले।

खबरों की माने तो सुष्मिता और रोहमन ने एक्ट्रेस की बिल्डिंग के नीचे करीब आधे घंटे तक बात भी की। उसके बाद उनका एक कॉमन फ्रेंड आया और तीनों सुष्मिता के घर गए। जहां रोहमन काफी समय तक रुके और हाउस पार्टी की। अब इस खबर के सामने आने के बाद अंदाज़े लगाए जा रहे हैं कि क्या फिर से सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल एक होने वाले हैं। हालांकि इन खबरों पर सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे संग अपने प्यार का इजहार करते रहते थे। साल 2020 में रोहमन सुष्मिता और उनकी बेटियों के साथ ही शिफ्ट हुए थे। बीते दिनों खबर थी कि ये कपल जल्द शादी करने वाला है। हालांकि बाद में सुष्मिता ने इन खबरों को बेकार बताया था। सूत्रों की माने तो सुष्मिता और रोहमन बेशकर अलग हो गए हैं मगर आज भी रोहमन सुष्मिता की दोनों बेटियों रेने और अलीशा के साथ पहले की तरह बॉन्ड शेयर करते हैं। सुष्मिता की दोनों बेटियों रोहमन के बहुत क्लोज हैं।