‘नेटफ्लिक्स’ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने से कभी पीछे नहीं हटता आए दिन नेटफ्लिक्स पर नई सीरीज और फिल्मे लॉन्च होती रहती है। आज के दौर में यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने व्यूअरस का एंटरटेनमेंट करता रहता है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने मुंबई में एक पार्टी होस्ट की जिसमे बॉलीवुड के हसीन सितारों ने शिरकत कर चार चाँद लगाए।

इस इवेंट में बी-टाउन से जुड़े कई सेलिब्रिटीज नजर आए। इस दौरान आमिर खान से लेकर भूमि पेडनेकर तक ने पैपराजी को पोज दिए। बहुत बड़े पैमाने पर इस इवेंट को 18 फरवरी 2023 की रात को नेटफ्लिक्स के मेकर्स ने एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज की थी। इस इवेंट में बॉलीवुड के सितारे ख़ास अंदाज में नजर आए थे।

इस इवेंट को हर सितारे ने ख़ास बनाया जिसमे उन्होंने फैशन ट्रेंड फॉलो करते हुए कैमरे के सामने एक से एक पोज़ देकर अपनी खूबसूरती को झलकाया। बता दे इस इवेंट में हाल ही में रिलीज़ हुई ‘शहजादा’ फिल्म फेम एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं, वह ब्लू को-ऑर्ड सेट में खूबसूरत लग रही थीं।

वही सोनाक्षी सिन्हा जिन्हे बी-टाउन की फैशनिस्टा कहना भी गलत नहीं होगा, इस इवेंट में उन्होंने रेड कलर की ड्रेस में पार्टी में आकर पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी। वही मेकअप की बात करे तो स्मॉकी आईज और सॉफ्ट कर्ल हेयर उन पर बहुत जंच रहे थे।
वैसे तो भूमि अपने लुक और ड्रेसिंग सेन्स को लेकर चर्चाओं में रहती है, दूसरी ओर पूरी पार्टी में जिसने सबसे ज्यादा दर्शको का ध्यान अपने लिबासों से खींचा, वह एक्ट्रेस इस बार भूमि पेडनेकर थीं। भूमि ने स्कर्ट के साथ ट्यूब टॉप पहना था और उसे एक जालीदार टॉप के साथ पेयर किया था। खुले बाले और न्यूड लिप्स में वह बेहद कमाल की लग रही थीं।
इसके साथ साथ अनिल कपूर, गौहर खान,राज कुमार राव, पत्रलेखा,करण जौहर, अदिति राव,आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप और अन्य सितारो ने अपना जमख़म किया।