इस वक्त देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। ऐसे में हर तरफ बस टेंशन का ही माहौल है। जगह- जगह लॉकडाउन लगा हुआ है। लोग घरो में कैद रहने के लिए मजबूर है, ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों में ही वक्त बीता रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर सितारों की क्रिएटिविटी भी देखने को मिल रही है। अब सोशल मीडिया पर गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को इन मुश्किल हालातो में अपने सॉन्ग से मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस वीडियो को एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में एक्टर गिटार बजाते हुए एक सॉन्ग गा रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने सॉन्ग लिखा, ‘कोई बात नहीं मेरे यार…। कोई बिस्तार पे अकेला है, तो कोई बिस्तार के लिए झेला है, कोई आखिरी सिगरेट बचा रहा है, कोई किसी की आखिरी सांस, मुश्किल घड़ी है… पर हम सब साथ हैं… है ना? कोई नहीं… कोई बात नहीं मेरे यार! सब ठीक हो जाएगा।’

एक्टर की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, वीडियो को अब तक लाखो लोग देख चुके हैं। साथ ही कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस गाने से लोगो को खूब पॉजिटिविटी मिल रही है। उनका अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इसके बोल लोगो को मोटीवेट कर रहे है कि कल अच्छा होगा। वैसे आपको बता दे, आज सिद्धांत चतुर्वेदी का 28वा बर्थडे है। वही, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ नजर आने वाले हैं।