बॉलीवुड की जानी-मानी Actress अदा शर्मा अक्सर अपने वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं। अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कभी डांस के वीडियो डाले हैं तो कभी वीडियो में मुदगर चलाती हुई दिखीं। बता दें कि अदा शर्मा अक्सर अपने स्वैग और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
हमेशा अपनी ग्लमैरस और बेहद हॉट लुक में नजर आने वाली Actress अदा शर्मा की फोटो खूब वायरल हो रही है। जिसमें वे सब्जी बेचती हुई दिखाई दें रही हैं। अदा शर्मा की इस तस्वीर मे हालत काफी खस्ता दिख रही है और उनके चेहरे पर साफ दर्द झलक रहा है।
सब्जी बेचने की असली वजह आयी सामने
तो चलिए हम आपको बताने वाले हैं कि Actress अदा शर्मा के सब्जियां बेचने के पीछे की वजह। बता दें कि अभिनेत्री अदा शर्मा कोई सच में सब्जियां नहीं बेच रही हैं बल्कि ये एक हॉलीवुड फिल्म के लिए उनका लुक टेस्ट किया जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/BmxbKZyH_Cy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
सूत्रों के अनुसार Actress अदा शर्मा हॉलीवुड फिल्मों में काम करने जा रही हैं और ये तस्वीर उनके लुक को टेस्ट करने के लिए की है लेकिन इस फोटो में अदा की एक्टिंग काफी ज्यादा बेहतरीन लग रही है।
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में छाए हुए Kiki चैलेंज पर अदा ने भी खूबसूरत डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो में अदा कार से उतरकर डांस कर रही हैं और उन्होंने सफेद रंग की कथक ड्रेस पहनी हुई हैं। इसके साथ ही इस डांस में भी उन्होंने कथक टच दिया है।
https://www.instagram.com/p/Blu5RuzgAPf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
बता दें कि Actress अदा शर्मा ने 2008 में फिल्म 1920 से डेब्यू किया था। अदा शर्मा ने हम हैं रही कार के और हंसी तो फंसी जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन यह फिल्में ज्यादा कामयाब नहीं हो सकी। वहीं अभिनेत्री विद्युत जमवाल के साथ कमांडो 2 में भी नजर आई थीं। और इस फिल्म में उनके रोल को पसंद किया गया था।