बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार अदा शर्मा ने भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए है। लेकिन अदा शर्मा अपनी हॉट तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक्ट्रेस एक बार फिर से अपनी हालिया तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बन गई हैं।

दरअसल अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर आज एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़कर उनके फैंस भी चौंक गए हैं। जी हां अदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेडिशनल कपड़ों में एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है उन्हें एक दूल्हे की तलाश है।
.jpg)
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए अपने होने वाले पति में जो जरूरी चीजें होनी चाहिए उसे भी अपने फैंस के साथ शेयर करके अपनी इच्छा जाहिर की है।
.jpg)
एक्ट्रेस को चाहिए ऐसा दूल्हा…
अदा के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक तो उनके वर में इस तरह के गुणे होने चाहिए। वांटेड एक ऐसा दूल्हा जो प्याज न खाता हो,जाति,धर्म,रंग,जूते का साइज,वीजा,तैरने के गुण,बाइसेप,इंस्टाग्राम फॉलोअर्स,कुंडली की कोई रोकटोक नहीं। वो चेहरे पर मुस्कान लिए रोज दिन में 3 बार खाना बनाने के लिए तैयार हो और रोज दाढ़ी बनाता हो।

घर में वो जीन्स पहन सकता है और जब कभी घर के बाहर जाना हो तो उसे केवल ट्रेडिशनल भारतीय कपड़े ही पहनने पड़ेंगे।
.jpg)
उसे पीने के लिए रोजाना 5 लीटर पानी दिया जाएगा,लेकिन शराब और मांस का खाना घर और बाहर दोनों ही जगह नहीं खा सकता है। उसे हर भारतीय भाषाओं की फिल्मों को सम्मान देना होगा इसके साथ फिल्म देखकर एंजॉय करना होगा।
इस पोस्ट के लास्ट में अदा ने नीचे लिखा आवेदन केवल 24 अगस्त 2014 तक वैध है। अब अदा की इसी लाइन को पढ़कर सभी लोग काफी ज्यादा हैरान है कि आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों लिखा है।
.jpg)
वैसे उनके इस पोस्ट पर कई सारे मजेदार कमेंट्स भी आ गए है। एक यूजर ने लिखा कि वो भी इसी तरह का दूल्हा अपने लिए ढूंढ रही है इसलिए जिन्हें वो रिजेक्ट कर दें कृपया उनके पास भेज दें।
.jpg)
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी कुछ तमिल और हिन्दी फिल्में आने वाली हैं। इनमें कमांडो 3,बॉयपास रोड और मैन टू मैन जैसी फिल्म शामिल हैं। अदा का इधू नम्मा अल्लू में आइटम सॉन्ग काफी ज्यादा मशहूर हुआ है। वहीं एक्ट्रेस ने प्रभु देवा की चार्ली चैपलिन में लीड रोल निभाया है।