इस साल की मोस्ट कंट्रोवर्सियल फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होते के साथ ही जमकर विवादों में फसता हुआ नजर आ रहा हैं। दरअसल फिल्म को लेकर हर नए दिन एक नया बवाल सुनने को मिल रहा हैं। फिल्म को अब राजीनीतिक मुद्दा बनाकर अब इसे कई राज्यों में बैन तक कर दिया गया हैं। साथ ही फिल्म के कई स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स को जान से मारने तक की भी धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्म की सक्सेस को देखते अपनी फीलिंग को बयां किया हैं। जहां एक्ट्रेस अपने अनुभव के बारे में बात करती हुई नजर आई हैं।

बता दे की द केरल स्टोरी ने अब तक तकरीबन 67.42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, हालांकि अभी ऑफिशियल कलेक्शन नहीं आया है। अदा शर्मा ने फिल्म की सक्सेस पर बात की। फिल्म को लेकर एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए अदा ने बताया कि शालिनी उन्नीकृष्णन के किरदार ने उन्हें शारीरिक और भावनात्मक तौर पर तोड़ दिया था।

उनके दिल पर इस किरदार का असर बेहद गहरा रहा है। वो कहते है की एक कास्ट एक फिल्म के शूट के दौरान ना सिर्फ उस किरदार को निभाता है बल्कि वो खुद उस किरदार को जीता है, और शायद अदा शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं।

जब अदा शर्मा से पूछा गया की इस किरदार ने उसके ऊपर कैसा असर डाला तो इसके जवाब में एक्ट्रेस यह कहते दिखी है की- ‘मुझे इस किरदार ने फिजिकली और इमोशनली दोनों तरह से प्रभावित किया है। इनके निशान मेरे दिल तक पहुंचे हैं, ऐसे निशान जो कभी भी उभर नहीं पाएंगे।’ पूरा देश आज मेरा हौसला बढ़ा रहा है। मैं बेहद शुक्रगुजार हूं। यह ऐसा मौका है जब मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पा रही।’

फिल्म में दिए मैसेज के बारे में बात करते हुए अदा ने कहा- ‘फिल्म के जरिए हमने जो मैसेज देने की कोशिश की है, वो शायद कई लड़कियों की जिंदगी बचा पाएगा। ऑडियंस से हमें जो प्यार मिला, वो वाकई बहुत बड़ी बात है। मुझे बेहद खुशी होती है।’

बता दे की फिल्म में अदा शर्मा ने जिस तरह से अपना किरदार निभाया है उसे देखने के बाद कोई कह ही नहीं पाएगा अदा शर्मा एक्टिंग कर रही है, बल्कि आपको ऐसा महसूस होगा की यही वो लड़की है जिसके साथ ऐसा कुछ हुआ है। अदा ने इतनी रियल एक्टिंग की हैं।