बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गयी हैं। दरअसल राखी इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। लगातार राखी अपने शादीशुदा ज़िन्दगी को लेकर मीडिया के सामने नए-नए खुलासे करते हुए दिखाई दे रही हैं। दरअसल आदिल खान से निकाह के बाद राखी सावंत उनपर ढेरो आरोप लगाते हुए भी देखी गयी हैं। लेकिन अब आदिल खान ने भी राखी के इन सारे आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं।

दरअसल राखी सावंत ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे। जिसके जवाब में आदिल ने कहा, मैं कहां गया हूं? मैं तो यहीं हूं। वहीं राखी के आरोपो पर भी आदिल ने अपनी बात रखी। आदिल दुर्रानी को जब पैपराजी ने स्पॉट किया तब इस दौरान आदिल ने कई चौकाने वाले बयान भी दे दिए। जहां आदिल ये कहते दिखे की ‘शाहरुख भाई भी आए थे तो कुछ लेकर नहीं आए थे, मैं भी कुछ नहीं लेकर आया था। मैं क्या ही कहूं? जो राखी बोलती है सच है। सब कुछ सच है।’

राखी ने आरोप लगाया था कि अगर आदिल ने कुछ गलत नहीं किया तो वो मीडिया को फेस क्यों नहीं कर रहे। इसका जवाब देते हुए आदिल ने कहा, ‘मीडिया के सामने मैं आकर करुं क्या? मैं राखी को गलत बोलूं या मैं खुद को गलत साबिक करूं? मुझे ये सब करना ही नहीं है ना।
‘जब आदिल से पूछा गया कि अगर गर्लफ्रैंड का इश्यू है तो आप इसे सॉल्व कर सकते हैं। इसपर आदिल ने कहा, ‘वो सब पता ही नहीं है ना मसला। क्या बोल सकता हूं? राखी कुछ भी कर सकती है। पावरफुल है ना? अबला नारी पावरफुल है।’

बता दे की निकाह के बाद से राखी हर नए दिन आदिल पर नए-नए आरोप लगाती हुई देखी गयी थी। राखी इन दिनों कई समस्यायों से भी जूझती हुई दिखाई दे रही हैं। जहां राखी ने हाल ही में अपनी मां को हमेशा के लिए खो दिया हैं।

तो वही मां के जाने बाद राखी की शादी-शुदा ज़िन्दगी में संकट के बादल मंडराने लगे थे। हालांकि अब राखी ने खुद इस बारे में बात की थी अब उनके ज़िन्दगी में सब कुछ सही हो गया हैं। साथ ही आदिल फिर से उनकी लाइफ में लौट आए हैं।