अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म में ‘पृथ्वीराज’ बन कर दर्शको के दिलो पर छा जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के प्रमोशन में पूरी स्टारकास्ट जुट गयी है। इस फिल्म को अगले महीने 3 जून को रिलीज़ करने का प्लान किया गया है। फिल्म में 12th सेंचुरी का भारत दिखाया गया है।

भव्य महल और राजशाही से भरपूर इस फिल्म को बनाने में निर्माताओं के बहुत पैसे खर्चा हुए है। फिल्म के ट्रेलर को तो दर्शको ने अच्छा रिस्पांस दिया ही है अब देखना होगा फिल्म कितनी अच्छी साबित होती है। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के बनने में जितनी लगत लगी है उसे भी ज्यादा इस बनाने में मेहनत लगी है। फिल्म के निर्माताओं ने 12th सेंचुरी वाला दिल्ली कन्नौज और अजमेर बनाने में काफी मेहनत की गयी है।

सुनने में आया है की फिल्म के दृश्यों को रीयलिस्टिक दिखने के लिए फिल्म के प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा ने पानी की तरह पैसा बहाया। एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा ‘फिल्म में असली संगमरमर का इस्तेमाल किया गया… इस विशाल सेट को बनाने के लिए 900 वर्कर ने लगभग आठ महीनों तक कड़ी मेहनत की, जो हमारी आंखों के लिए एक चमत्कार था।” आदित्य ने दिल्ली, कन्नौज और अजमेर का 12th सेंचुरी वाला सेट क्रिएट करने के लिए लगभग 25 करोड़ खर्च किये है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा ‘इस फिल्म को दर्शकों के लिए विसुअल डिलाइट बनाना काफी बड़ा काम था क्योंकि हमने सभी के लिए एक बड़े पर्दे के मनोरंजन का वादा किया था । सम्राट पृथ्वीराज चौहान को भारत का शासक चुना गया और दिल्ली उनकी राजनीतिक राजधानी बन गई। इसलिए, यह ज़रूरी था कि हमने 12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को फिर से बनाया, जो शहर उसके शासन और जीवन से जुड़े हुए हैं, लोगों के लिए प्रामाणिक रूप से यह देखने के लिए कि उस समय ये शहर वास्तव में कितना शानदार दिखता था। ”

फिल्म के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्धिवेदी ने भी फिल्म के आइकोनिक सेट के बारे में बात करते हुए बताया की कैसे आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के एक एक चीज़ को परफेक्ट बनाने के लिए करोड़ पे करोड़ खर्च किया है। उसके आलावा फिल्म के भव्य दृश्यों में दर्शक मंत्रमुग्ध हो जायेंगे। ये फिल्म अगले महीने 3 जून को हिंदी तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ की जाएगी